UIDAI का नया Aadhaar App अब पूरी तरह सुरक्षित और यूज़र-फ्रेंडली बन चुका है। इस ऐप के माध्यम से आधार धारकों को मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए न किसी सेवा केंद्र जाने की जरूरत है और न ही किसी एजेंट की मदद लेने की। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया गया है, जिसके तहत लॉगिन और मोबाइल नंबर अपडेट — दोनों चरणों में चेहरा पहचानकर सत्यापन करना अनिवार्य होता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति आपके आधार डेटा में बदलाव नहीं कर सके। मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस 75 रुपये रखी गई है, जिसका भुगतान UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है— ऐप इंस्टॉल करने के बाद आवश्यक परमिशन Allow करनी होती हैं, फिर आधार नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। ऐप पुराने मोबाइल नंबर पर SMS भेजकर वेरिफिकेशन करता है और इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन होता है। सफल सत्यापन के बाद यूज़र 6 अंकों का ऐप PIN सेट करता है। लॉगिन करने पर “My Aadhaar Update” सेक्शन में मोबाइल नंबर अपडेट सहित सभी सेवाएं उपलब्ध होती हैं। नया नंबर दर्ज कर OTP वेरिफाई करने के साथ एक बार और फेस ऑथेंटिकेशन कराया जाता है। इसके बाद 75 रुपये का भुगतान करते ही रिक्वेस्ट सबमिट हो जाती है और एक URN नंबर जारी होता है, जिसके जरिए अपडेट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है। आमतौर पर 1–2 दिन में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है, हालांकि अधिकतम समय 30 दिन तक बताया गया है।
UIDAI ऐप में लगातार सुधार कर रहा है। जल्द ही इसी ऐप के माध्यम से आधार कार्ड में नाम, पता और ईमेल आईडी भी घर बैठे अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध होने वाली है। इसके बाद आधार से जुड़े सभी जरूरी अपडेट पूरी तरह ऑनलाइन और आसान हो जाएंगे।