रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में हुआ।
विनर गौरव खन्ना की बात करें तो वे एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है।
फिनाले की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे कई सितारे पहुंचे। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल हुए। शो में उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से शामिल न होने की धमकी आई थी, इसके बावजूद वे शो में पहुंचे।
वहीं, शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। बिग बॉस का यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था। इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट आए थे।
धर्मेंद्र को याद कर सलमान के निकले आंसू
बिग बॉस 19 के फिनाले के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। शो में धर्मेंद्र के पुराने वीडियो दिखाए गए, जिन्हें देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए। सलमान ने बताया कि धर्मेंद्र का निधन उनके पिता सलीम खान के जन्मदिन पर हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि 8 दिसंबर, जो धर्मेंद्र का जन्मदिन होता है, उसी दिन उनकी मां सलमा का भी जन्मदिन होता है।
धमकी के बावजूद शो में शामिल हुए पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह धमकी के बावजूद बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। फिनाले से पहले उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने चेतावनी दी थी कि अगर वे सलमान के साथ बिग बॉस के मंच पर नजर आए, तो उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं करने दिया जाएगा।
धमकी की सूचना मिलते ही पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे भी फिनाले में पहुंचे
फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के कलाकार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी फिनाले में नजर आए। दोनों ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फाइनलिस्ट्स से मजेदार बातचीत की।
इसके अलावा सनी लियोनी और करण कुंद्रा भी अपने शो स्प्लिट्सविला X6 के प्रमोशन के लिए पहुंचे।
सलमान ने तान्या मित्तल की तारीफ की
बिग बॉस 19 में चर्चा में रही कंटेस्टेंट तान्या मित्तल चौथे स्थान पर रहीं। सलमान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा वायरल होने वाली कंटेस्टेंट हैं।
मजाक-मजाक में तान्या ने कहा कि अब वह सलमान के घर जाएंगी, जिस पर सलमान ने हंसते हुए कहा कि उनका घर 1BHK है, इसलिए तान्या वहां फिट नहीं होंगी।
सलमान ने बसीर की क्लास लगाई
फिनाले के दौरान सलमान ने बसीर अली को फटकार लगाई। बाहर आकर बसीर ने शो पर बायस्ड होने के आरोप लगाए थे। सलमान ने कहा कि शो ने उन्हें पहचान दी, लेकिन उन्होंने इसके बजाय शो को बदनाम किया, जो उनके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
बिग बॉस का इतिहास
बिग बॉस का आइडिया नीदरलैंड के शो बिग ब्रदर से लिया गया था। भारत में यह शो 2006 में आया। शुरुआत में इसकी लोकप्रियता कम थी, लेकिन समय के साथ यह देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया। पहले सीजन में राहुल रॉय ने जीत हासिल की थी।
2010 से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं।