‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी की धमाकेदार एंट्री, फर्स्ट-लुक रिलीज

‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी का दमदार फर्स्ट-लुक मंगलवार को जारी किया गया। पोस्टर में वह एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। खून के निशान, दृढ़ नजरें और हाथों में टैंक की गन—इन सबने उनके लुक को काफी प्रभावशाली बना दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनकी तुलना सुनील शेट्टी से कर रहे हैं, जिन्होंने पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है— “लहरों से भी मजबूत। तूफान से भी भयानक।” फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएं:

एक यूजर ने लिखा— “अहान की असली एंट्री अब होगी बॉलीवुड में।” दूसरे ने कहा— “अहान नहीं, बल्कि अन्ना सुनील शेट्टी ही लग रहे हैं।”

बॉर्डर-2 में दिखेंगे सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत

‘बॉर्डर-2’, 1997 की क्लासिक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें एयरफोर्स, ग्राउंड बैटल और बड़े पैमाने के वॉर सीक्वेंस शामिल होंगे। मेकर्स इसे देशभक्ति से जुड़ी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बता रहे हैं।

क्यों बना विवाद?

फिल्म तब विवादों में आई, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर आपत्ति जताई। संगठन का कहना था कि दिलजीत हाल ही में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ प्रोजेक्ट कर चुके हैं, जबकि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लागू है। चूंकि ‘बॉर्डर-2’ एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, इसलिए संगठन ने इसे राष्ट्रीय भावना के खिलाफ बताया और मेकर्स से दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की।

विवाद कैसे खत्म हुआ?

मेकर्स की लिखित अपील के बाद मामला सुलझ गया। अपील में कहा गया कि दिलजीत का पूरा हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है और रिप्लेसमेंट करने पर करोड़ों का नुकसान होगा। इस पर FWICE ने शर्त रखी कि भविष्य में नियमों का पालन किया जाएगा, जिसके बाद बैन हटा लिया गया।