बिहार में लागू हुआ ‘1 घर–1 मीटर’ नियम: मुफ्त बिजली के लिए अब दिखाने होंगे जमीन बंटवारे के कागज़

बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद नया बिजली कनेक्शन लेने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बड़ी संख्या में उपभोक्ता यह सोचकर आवेदन कर रहे हैं कि एक ही घर में दो-तीन या चार कनेक्शन लगवाकर अधिक मुफ्त बिजली का लाभ लिया जा सकता है। इसी वजह से कई लोग परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर उसी मकान के लिए नए कनेक्शन की मांग कर रहे हैं।

पहले लोग नया कनेक्शन लेने से बचते थे, क्योंकि बिजली की खपत बढ़ने के साथ बिल और फिक्स चार्ज भी बढ़ जाता था। लेकिन मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद आवेदन की बाढ़ आ गई है, जिसके चलते विभाग में सैकड़ों आवेदन पेंडिंग हैं। आवेदनकर्ता रोज विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, जबकि अधिकारी जांच में लगे हैं। जांच में सामने आया है कि कई आवेदन एक ही मकान के लिए कई कनेक्शन लेने के उद्देश्य से किए गए हैं।

इस स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि एक ही मकान में केवल एक कनेक्शन दिया जाएगा। अलग कनेक्शन तभी मिलेगा जब आवेदनकर्ता कोर्ट द्वारा जारी भूमि या मकान के रजिस्टर्ड बंटवारे के कागजात पेश करेगा। विभाग ने कहा कि यदि एक ही मकान में चार भाई भी रहते हों, तब भी एक ही कनेक्शन का प्रावधान रहेगा; केवल अलग-अलग मकान होने पर ही अलग कनेक्शन मिल सकेगा।

अधिकारियों के अनुसार वैध दस्तावेज, आधार कार्ड, फोटो और बंटवारे के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर कनेक्शन देने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन केवल अधिक मुफ्त बिजली पाने की नीयत से किए गए गलत या भ्रामक आवेदनों को विभाग द्वारा लगातार रिजेक्ट किया जा रहा है।