गाजियाबाद के रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, 26 दिसंबर तक कई लोकल ट्रेनें रद्द

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से लोकल स्तर पर चलने वाली सात ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनें न मिलने के कारण यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उनका यात्रा खर्च भी बढ़ गया है। कई नौकरीपेशा लोग, जो कम किराए की वजह से ट्रेन का उपयोग करते थे, अब अधिक किराया देकर बसों में सफर करने को मजबूर हैं। यह स्थिति 26 दिसंबर तक बनी रहेगी।

स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के कारण अलग-अलग तिथियों पर कुल 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें सात ट्रेनें 14 दिसंबर तक बंद रहेंगी। इन रद्दीकरणों से यात्री काफी परेशान हैं। अधिकांश प्रभावित ट्रेनें दिल्ली से गाजियाबाद के बीच चलती हैं। 26 दिसंबर तक ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

इसके अलावा, 35 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर भी बदल दिए गए हैं। प्रतिदिन पांच लाख से अधिक यात्री गाजियाबाद स्टेशन पर आते-जाते हैं। रेलवे लाइन के पास निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से यह निर्णय लिया गया है कि कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ का संचालन बदले हुए प्लेटफॉर्म से होगा।

बता दें कि सात ट्रेनें 16 दिसंबर तक, दो ट्रेनें 1 से 15 दिसंबर तक, आठ ट्रेनें 17 से 26 दिसंबर तक, जबकि एक ट्रेन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। यात्री हरेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के रद्द होने से लोकल यात्रियों को बसों व अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्च बढ़ गया है।