इंडिगो संकट: DGCA की बड़ी कार्रवाई, चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो पर सख्त कार्रवाई करते हुए चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। नियामक संस्था का कहना है कि ये अधिकारी इंडिगो की सुरक्षा और संचालन से जुड़े नियमों की निगरानी के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन निरीक्षण और मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती गई।

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में इंडिगो को बड़ी operational परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते एयरलाइन को हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे देश भर में लाखों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है।

सूत्रों के मुताबिक, DGCA ने क्रू मैनेजमेंट, रिफंड प्रक्रिया और अन्य ऑपरेशनल गतिविधियों की बारीकी से निगरानी के लिए गुरुग्राम स्थित इंडिगो कार्यालय में दो विशेष टीमें तैनात की हैं। ये टीमें हर दिन शाम 6 बजे DGCA को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।