राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं, जिससे सर्द हवाओं की तीव्रता कुछ कम हुई है। हालांकि ठंड का असर बरकरार है। शुक्रवार को राज्य के 18 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में पारा गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया।
मध्य प्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। राज्य के 19 शहरों में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। इंदौर में पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इतना ही तापमान प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन और सबसे ठंडे इलाके पचमढ़ी में भी रहा।
उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है। यूपी के लखनऊ, गोरखपुर समेत करीब 30 जिलों में दृश्यता बेहद कम हो गई है और कई जगहों पर 10 मीटर दूर तक भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। शनिवार सुबह सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक महिला घायल हो गई।
वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में रविवार को बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में भी बर्फबारी की आशंका है।