अगले साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप जियोस्टार पर ही प्रसारित किया जाएगा। ICC और ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में स्पष्ट किया कि जियोस्टार भारत में ICC का आधिकारिक मीडिया राइट्स पार्टनर बना रहेगा। साथ ही दोनों ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया, जिनमें कहा गया था कि जियोस्टार इस समझौते से पीछे हट रहा है।
संयुक्त बयान में कहा गया कि भारतीय दर्शकों को आने वाले ICC टूर्नामेंट्स की बिना रुकावट और विश्वस्तरीय कवरेज उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसमें आगामी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। दोनों संस्थाओं ने भरोसा दिलाया कि टूर्नामेंट की तैयारियां तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रही हैं।
4 दिन पहले आई थीं पीछे हटने की खबरें
8 दिसंबर को इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत-श्रीलंका में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप से करीब तीन महीने पहले जियोस्टार ने प्रसारण से पीछे हटने का फैसला किया है। रिपोर्ट में इसकी वजह संभावित नुकसान बताई गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से भी संपर्क किया था, लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण किसी भी प्लेटफॉर्म ने अब तक राइट्स खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
ICC की कमाई में भारत की बड़ी हिस्सेदारी
भारत ICC के कुल रेवेन्यू का करीब 80% योगदान देता है, जो वैश्विक क्रिकेट में भारत की अहम भूमिका को दर्शाता है। ICC ने 2024 में 474 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) का सरप्लस दर्ज किया था।
7 फरवरी से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप
ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के 7 शहरों में स्थित 8 वेन्यू पर होगा, जिसमें 29 दिनों में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।