संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। पार्टी ने सांसदों को 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान सरकार कई अहम विधेयकों और प्रस्तावों को सदन में पेश कर सकती है।
दरअसल, शीतकालीन सत्र के समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। सत्र के शुरुआती दिनों में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही। हालांकि, बीते कुछ दिनों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चल रही है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक अब भी देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए भाजपा ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।
लोकसभा में आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सदन में विभिन्न समिति रिपोर्ट, मंत्रियों के वक्तव्य, वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की पूरक मांगें और विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2025 पर चर्चा की जा सकती है।
लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें सूचीबद्ध सवालों के उत्तर दिए जाएंगे। इसके अलावा सदन में लोक लेखा समिति (PAC) की 2025-26 से जुड़ी रिपोर्टें भी पेश की जाएंगी।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और मगंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ‘प्रोत्साहन और भत्तों के अनियमित अनुदान’ विषय पर पीएसी की 34वीं रिपोर्ट और ‘राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम’ पर 142वीं रिपोर्ट (सत्रहवीं लोकसभा) में की गई टिप्पणियों और सिफारिशों पर सरकार की कार्रवाई से संबंधित 35वीं रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे।