हार्दिक पहले भारतीय बने, जिनके नाम 1000 रन और 100 विकेट

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी।

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वह साल 2025 में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं अभिषेक शर्मा ने तीसरी बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अपने 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए।

IND vs SA तीसरे टी-20 के टॉप रिकॉर्ड और मोमेंट्स

हार्दिक का ऐतिहासिक कारनामा

हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अब तक 1939 रन बनाए हैं और 100 विकेट चटकाए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ विदेशी ऑलराउंडर्स—शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा—के नाम थी। हार्दिक इस सूची में शामिल होने वाले पहले फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर भी हैं। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने, उनसे पहले यह रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के नाम था।

शुभमन गिल बने साल के टॉप स्कोरर

शुभमन गिल ने साल 2025 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 1764 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस साल के टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के शाई होप (1753 रन) को पीछे छोड़ा। गिल ने यह उपलब्धि अपनी पारी के दौरान 18वां रन बनाते ही हासिल की।

अभिषेक शर्मा का अनोखा रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में तीसरी बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल यह कारनामा एक-एक बार कर चुके हैं।

वरुण चक्रवर्ती का तेज विकेट रिकॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 30 पारियों में हासिल की। इस मामले में उनसे आगे केवल कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 29 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। गेंदों के लिहाज से भी वरुण ने 672 गेंदों में 50 विकेट लेकर इमरान ताहिर और राशिद खान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

पावरप्ले में अर्शदीप का दबदबा

अर्शदीप सिंह टी-20 इंटरनेशनल के पावरप्ले ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शुरुआती छह ओवरों में 48 विकेट झटके हैं और इस मामले में भुवनेश्वर कुमार (47 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।

डी कॉक नौवीं बार डक पर आउट

क्विंटन डी कॉक टी-20 इंटरनेशनल में नौवीं बार शून्य पर आउट हुए। वह साउथ अफ्रीका के ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सबसे ज्यादा बार टी-20 इंटरनेशनल में डक पर आउट हुए हैं।