एक्टर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित भव्य टीज़र लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी मौजूद रहे। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह भी मंच पर नजर आए।
टीज़र लॉन्च कार्यक्रम में प्रोड्यूसर भूषण कुमार (टी-सीरीज), निधि दत्ता (जेपी फिल्म्स) और को-प्रोड्यूसर शिव चनाना भी शामिल हुए। खास बात यह रही कि धर्मेंद्र के निधन के बाद यह सनी देओल का पहला प्रमोशनल अपीयरेंस रहा।
टीज़र लॉन्च से पहले मंगलवार सुबह फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और अभिनेता अहान शेट्टी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘बॉर्डर’ का पहला भाग 1997 में रिलीज हुआ था और यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी देशभक्ति ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है।
फिल्म की स्टार कास्ट में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
विवादों में कैसे आई फिल्म
‘बॉर्डर 2’ उस समय विवादों में आ गई थी, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर आपत्ति जताई। संगठन का कहना था कि दिलजीत हाल ही में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम कर चुके हैं, जबकि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लागू है। FWICE ने इसे एक देशभक्ति फिल्म बताते हुए राष्ट्रीय भावना के खिलाफ बताया और मेकर्स को पत्र लिखकर दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की थी।
विवाद कैसे सुलझा
फिल्म निर्माताओं की ओर से दी गई लिखित अपील के बाद यह विवाद खत्म हुआ। अपील में बताया गया कि दिलजीत दोसांझ के हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और उन्हें रिप्लेस करने से फिल्म को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। FWICE ने भविष्य में नियमों के पालन की शर्त पर बैन हटाने पर सहमति जताई।