खराब विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट्स रद, IMD ने मौसम को लेकर दिया ताजा अपडेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर मंगलवार को खराब विजिबिलिटी के चलते उड़ान संचालन प्रभावित रहा। सुबह से अब तक 49 प्रस्थान और 77 आगमन वाली उड़ानें रद की जा चुकी हैं।

इससे पहले सोमवार को भी घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह 3:30 बजे से 9 बजे के बीच केवल चार उड़ानें ही टेकऑफ कर सकीं। एयरलाइन और एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कुल 228 उड़ानें रद हुईं, जिनमें 131 प्रस्थान और 97 आगमन शामिल हैं।

रविवार देर रात से लेकर सोमवार दोपहर तक मौसम साफ होने तक 700 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट्स शामिल थीं। सात विमानों को स्टार्टअप क्लियरेंस मिल चुका था, लेकिन सुबह 3:30 बजे विजिबिलिटी अचानक घटने के कारण टेकऑफ की अनुमति नहीं मिली, जिससे यात्रियों को विमान के अंदर करीब 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है।