सनी देओल की जिस दहाड़ से थर्राया पाकिस्तान, उसके लिए वरुण ने डायरेक्टर के हाथ-पैर जोड़े

सनी देओल की फिल्मों का फैंस को हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहता है और ‘बॉर्डर 2’ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वॉर ड्रामा फिल्म के लिए वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के पोस्टर्स जारी होने के बाद मेकर्स ने 16 दिसंबर, विजय दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया।

2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर में हर सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है, लेकिन सनी देओल का एक डायलॉग सीधे फैंस के दिल में उतर गया। डायलॉग था—

“आवाज कहां तक जानी चाहिए… लाहौर तक।”

टीजर लॉन्च के दौरान इस लाइन पर जमकर तालियां बजीं। दिलचस्प बात यह है कि यह डायलॉग शुरू में फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा ही नहीं था, बल्कि इसे वरुण धवन ने निर्देशक को सजेस्ट किया था।

लेह में शूटिंग के दौरान मिला डायलॉग का आइडिया

डायरेक्टर अनुराग सिंह ने इस डायलॉग के पीछे की कहानी बताते हुए कहा कि लेह में शूटिंग के दौरान उन्होंने एक आर्मी कैडेट कैंप देखा। वहां एक इंस्ट्रक्टर अपने सोल्जर्स को लाइन में खड़ा कर रहे थे। जब उन्हें सैनिकों की एनर्जी कम लगी, तो उन्होंने पूछा,

“आवाज क्यों नहीं निकल रही? ये आवाज कहां तक जानी चाहिए?”

इसके जवाब में करीब 100 सोल्जर्स ने एक साथ चिल्लाकर कहा— “लाहौर तक।”

अनुराग सिंह ने बताया कि उस पल ने पूरी टीम का ध्यान खींच लिया। टीम ने इंस्ट्रक्टर से पूछा कि क्या वह हमेशा ऐसा कहते हैं। उसी समय वरुण धवन ने महसूस किया कि अगर ये शब्द फिल्म में डाल दिए जाएं, तो उसका असर कई गुना बढ़ जाएगा।

डायरेक्टर को मनाने में छूट गए पसीने

वरुण धवन ने बताया कि शुरुआत में डायरेक्टर इस डायलॉग को फिल्म में शामिल करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि वह स्क्रिप्ट से हटकर कुछ भी जोड़ने से बचते हैं। वरुण ने कहा,

“मैं लगातार उनसे रिक्वेस्ट करता रहा कि हमारे सामने एक रियल मोमेंट है। अगर इसे फिल्म में रखा जाए तो सीन और ज्यादा दमदार हो जाएगा।”

आखिरकार, काफी मनाने के बाद डायरेक्टर टीजर में इस डायलॉग को शामिल करने के लिए राजी हुए। वरुण ने यह भी बताया कि इस फैसले में उन्हें सनी देओल की मदद लेनी पड़ी।

शूटिंग के दौरान आए गूजबंप्स

वरुण ने कहा,

“जब सनी सर ये डायलॉग बोल रहे थे, मैं लाइन में खड़ा था और मेरे गूजबंप्स आ गए थे। ट्रेनर भी वहीं खड़े थे और कह रहे थे— ‘आवाज पहुंच ही गई होगी।’”

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’

23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।