अगर आप ट्रेन से यात्रा करते समय ज्यादा सामान साथ ले जाते हैं, तो अब सतर्क हो जाना जरूरी है। रेलवे यात्रियों के लिए बैगेज नियमों को सख्ती से लागू करने की तैयारी कर रहा है। तय सीमा से अधिक वजन का सामान लेकर सफर करने पर अब यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा, जिससे सीधे तौर पर उनकी जेब पर असर पड़ेगा। रेलवे ने साफ किया है कि ट्रेन यात्रा में भी अब बैगेज नियम हवाई यात्रा की तरह कड़ाई से लागू किए जाएंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों के लिए पहले से ही ट्रैवल क्लास के अनुसार मुफ्त सामान ले जाने की सीमा तय है और इससे अधिक वजन होने पर सरचार्ज देना पड़ता है। रेलवे नियमों के मुताबिक, सेकंड क्लास के यात्रियों को 35 किलो तक सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति है, जबकि शुल्क देकर वे अधिकतम 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। स्लीपर क्लास में यह सीमा 40 किलो मुफ्त और अधिकतम 80 किलो तय की गई है।
वहीं, एसी थ्री टियर और चेयर कार में नियम और सख्त हैं। इन क्लास में यात्रियों को अधिकतम 40 किलो तक ही सामान ले जाने की अनुमति है और इससे ज्यादा वजन का सामान ले जाना नियमों के तहत स्वीकार्य नहीं होगा। एसी कोचों में फ्री बैगेज अलाउंस 70 किलो तक सीमित है, जिसके बाद अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
रेलवे का कहना है कि ज्यादा सामान से यात्रियों की आवाजाही में परेशानी होती है और सुरक्षा व सफाई से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ती हैं। भारी बैगेज के कारण हादसों का खतरा बना रहता है, इसी वजह से बैगेज नियमों को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया है।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले अपने सामान का वजन तय सीमा के अनुसार जांच लें। यदि सामान ज्यादा है, तो पहले से बुकिंग कराएं या अतिरिक्त शुल्क देने के लिए तैयार रहें, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।