भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच बुधवार को घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार टॉस शाम 6:30 बजे होना था, लेकिन खराब विजिबिलिटी के चलते अंपायरों ने बार-बार निरीक्षण किया और परिस्थितियों को खेलने के लिए अनुपयुक्त पाया। आखिरकार रात करीब 9:30 बजे मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। इस दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ‘बहुत घने कोहरे’ को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था। दिसंबर में पहली बार टी20 मैच की मेजबानी कर रहा लखनऊ घने कोहरे के कारण निराश फैंस का गवाह बना, जहां स्टेडियम के भीतर भी स्टैंड्स मुश्किल से दिखाई दे रहे थे।
अंपायर केएन पंडित और अनंतपद्मनाभन ने विजिबिलिटी जांच के लिए पिच और डीप मिडविकेट पर ड्रिल कराई, लेकिन गेंद साफ नजर न आने के कारण खेल शुरू नहीं हो सका। मैच के रद्द होने से सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने कटक में पहला मैच 101 रन से जीता था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने न्यू चंडीगढ़ में दूसरा मुकाबला 51 रन से अपने नाम कर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। तीसरे टी20 में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज 3-1 से जीतने की कोशिश करेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी।