जेद्दा–कोझिकोड AI एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद कोच्चि में उतरा विमान

जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट की गुरुवार को केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। बताया गया कि उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद एहतियातन इसे कोच्चि डायवर्ट किया गया। शुरुआती जांच में विमान के लैंडिंग गियर और टायर में खराबी पाए जाने की बात सामने आई है। इस विमान में कुल 160 यात्री सवार थे।

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-398 ने सुबह करीब 9:07 बजे सुरक्षित रूप से आपात लैंडिंग की। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, लैंडिंग गियर और टायर फेल होने के कारण विमान को कोच्चि उतारना पड़ा। लैंडिंग के बाद की जांच में विमान के दाहिनी ओर के टायर फटे पाए गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।