उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार को घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा तक कोहरे की इतनी घनी चादर छाई रही कि कई इलाकों में दृश्यता 5 से 20 मीटर तक सिमट गई। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली समेत एनसीआर में बर्फीली हवाओं ने ठंड का असर बढ़ा दिया। मौसम विभाग ने पहले ही इन राज्यों में घने और अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी और कहा है कि यह स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय घने से अत्यधिक घने कोहरे का असर रहेगा। अकेले उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में 19 दिसंबर को कोहरे और शीत लहर की संभावना जताई गई है। गंगा के मैदानी इलाकों—कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, उन्नाव से लेकर गोरखपुर तक—अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिससे वाराणसी, लखनऊ और हिंडन एयरपोर्ट पर उड़ानों में दिक्कतें आ सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 12 से 15 दिसंबर के बीच कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया था। हालांकि 16 और 17 दिसंबर को तेज हवाओं से राहत मिली, लेकिन 17 दिसंबर की रात से कोहरा फिर लौट आया और 18 दिसंबर को दोबारा हालात बिगड़ गए। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले पांच दिनों तक कोहरे का असर बना रहेगा, हालांकि न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर, बहराइच और आसपास के जिलों में दृश्यता 20 से 50 मीटर के बीच रहने का अनुमान है। उत्तराखंड के पंतनगर और खटीमा में भी घने कोहरे से विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 18 से 22 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 23 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 20-21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब के सीमावर्ती इलाकों और राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी घना कोहरा छाया रहा। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नागौर और सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में कोहरे और ठंड के ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है।