रेगिस्तान और भीषण गर्मी के लिए मशहूर सऊदी अरब से बर्फबारी की चौंकाने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में तबुक क्षेत्र और ट्रोजेना में बर्फबारी हुई, जिससे रेगिस्तानी इलाका सफेद चादर में ढक गया और लोग हैरान रह गए। इस असामान्य नजारे को कई लोग कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बीर बिन हिरमास, अल-उयैना, हलात अम्मार, तबुक और शिगरी में बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी के चलते पूरा इलाका किसी विंटर वंडरलैंड जैसा नजर आने लगा और तापमान गिरकर माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ ही घने कोहरे और तेज हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया, जिससे लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए।
हालांकि, सऊदी अरब में बर्फबारी होना पूरी तरह नई बात नहीं है। तबुक और आसपास के पहाड़ी इलाके समुद्र तल से करीब 2,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं। ऊंचाई के कारण सर्दियों के मौसम में यहां तापमान काफी गिर जाता है और हर साल हल्की से लेकर भारी बर्फबारी देखने को मिलती है।
