भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता और सुरक्षित टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। 18 दिसंबर से 100 चयनित ट्रेनों में पीआरएस काउंटरों पर ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था लागू की जा रही है। यह व्यवस्था समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी पीआरएस काउंटरों पर प्रभावी होगी।
नई व्यवस्था के तहत, तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ओटीपी के सत्यापन के बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा। इससे फर्जी बुकिंग, दलालों की गतिविधियों और अवैध टिकट बिक्री पर प्रभावी रोक लगेगी।
इन ट्रेनों में लागू होगी ओटीपी व्यवस्था:
ओटीपी आधारित तत्काल टिकट प्रणाली पवन एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस और हाटे बाजार एक्सप्रेस सहित चयनित 100 ट्रेनों में लागू की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस पहल से वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने में अधिक सुविधा होगी और टिकट बुकिंग प्रक्रिया पहले से अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय बनेगी। डिजिटल सत्यापन प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि तत्काल टिकट का लाभ सही यात्री तक ही पहुंचे।