दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शुक्रवार शआम 4 बजे के अनुसार, कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। सबसे खराब स्थिति आनंद विहार में है जहां एक्यूआई 434 पहुंच गया, जबकि पंजाबी बाग में 430 और विवेक विहार में 423 है। अन्य क्षेत्रों जैसे नेहरू नगर (417), आरके पुरम (417), पटपड़गंज (409) और ओखला (405) में भी प्रदूषण गंभीर स्तर पर है।
घने कोहरे और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गए हैं। GRAP-4 लागू होने के बावजूद प्रदूषण नियंत्रण में चुनौतियां बनी हुई हैं। अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। कम दृश्यता के कारण सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली सरकार के प्रयास नहीं ला रहे रंग
वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए थे। इसमें बगैर प्रदूषण सर्टिफिकेट वाले वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं देने का फैसला लिया था। इसे 18 दिसंबर से लागू किया गया था। वहीं निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया था। दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई थी। हालांकि इन सब प्रयासों के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं दिख रही है।