7 फरवरी से विश्व कप का आगाज

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज, 20 दिसंबर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करने जा रहा है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। मौजूदा चैंपियन होने के नाते टीम इंडिया की नजरें खिताब बचाने पर टिकी होंगी।

स्क्वॉड में बदलाव की गुंजाइश

हालांकि 20 दिसंबर को टीम की घोषणा की जा रही है, लेकिन इसमें बदलाव की संभावना बनी रहेगी। इसके लिए एक निर्धारित कट-ऑफ टाइम तय होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि स्क्वॉड में बदलाव को लेकर आईसीसी के नियम क्या कहते हैं।

आईसीसी का नियम

आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के शुरू होने से एक महीने पहले सभी टीमों को अपना अंतिम स्क्वॉड घोषित करना होता है। चूंकि टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू हो रहा है, इसलिए सभी टीमें जनवरी के पहले सप्ताह तक अपने अंतिम दल का ऐलान कर सकती हैं। भारत भी आज टीम घोषित कर रहा है, लेकिन चयनकर्ताओं के पास तय समयसीमा तक बदलाव का विकल्प मौजूद रहेगा।

इस दिन तक हो सकता है फेरबदल

टूर्नामेंट के आगाज से एक महीने पहले तक, यानी 7 जनवरी 2026 तक बीसीसीआई बिना आईसीसी की अनुमति के स्क्वॉड में बदलाव कर सकता है। इसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से औपचारिक मंजूरी लेनी होगी। यह अनुमति केवल गंभीर परिस्थितियों में दी जाती है, जैसे किसी खिलाड़ी के गंभीर रूप से चोटिल होने पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बदलाव को मंजूरी मिल सकती है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में टीम इंडिया अब इन दिग्गजों के बिना ही खिताब बचाने की चुनौती स्वीकार करेगी। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म भी चयनकर्ताओं और प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।