दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एक ऑफ-ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की और अपने चोटिल चेहरे व पायलट के खून से सने कपड़ों की तस्वीरें पोस्ट कीं। मामला सामने आते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया है कि संबंधित पायलट उस समय ड्यूटी पर नहीं था और वह दूसरी फ्लाइट का यात्री था। एयरलाइन ने बयान में कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यात्री ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि उन्हें मामला खत्म करने के लिए दबाव बनाया गया और जबरन एक लेटर लिखवाया गया। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनकी फ्लाइट छूट जाती और करीब 1.2 लाख रुपये की ट्रिप बर्बाद हो जाती। अंकित ने बताया कि मारपीट के दौरान उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया, जिसे उनकी 7 साल की बेटी ने देखा, जिसके बाद वह सदमे में है।
अंकित के अनुसार, सिक्योरिटी चेक के दौरान स्टाफ और यात्रियों के लिए अलग-अलग एंट्री को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कहासुनी बढ़ गई और पायलट ने हाथापाई कर दी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई पायलट जमीन पर आपा खो सकता है, तो आसमान में सैकड़ों यात्रियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।
फर्स्ट एड और पुलिस पर भी सवाल
यात्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्हें करीब 45 मिनट बाद फर्स्ट एड उपलब्ध कराई गई। वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा तत्काल शिकायत दर्ज न किए जाने को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मांगी माफी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घटना पर खेद जताते हुए कहा कि इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा की जाती है। एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है और पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।