उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत देश के 8 राज्यों में शनिवार सुबह भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाया रहा। राजस्थान के सीकर स्थित फतेहपुर और सिरोही के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।
मध्य प्रदेश के करीब 20 जिले घने कोहरे की चपेट में रहे, जिसका असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा। दिल्ली से भोपाल और इंदौर आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं। वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर शनिवार को कोहरे के कारण 129 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं।
उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 9 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दृश्यता इतनी कम थी कि 10 मीटर दूर तक कुछ नजर नहीं आ रहा था। संभल में कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हालात को देखते हुए यूपी के 8 जिलों में 19 और 20 दिसंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
बिहार के 24 जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं। पिछले दो दिनों से कई इलाकों में धूप नहीं निकली है। सारण, दरभंगा और मुंगेर में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। अररिया में घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की जान चली गई।
दिल्ली में ठंड और धुंध का सबसे ज्यादा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा। शुक्रवार को IGI एयरपोर्ट पर 79 डिपार्चर और 73 अराइवल फ्लाइट्स रद्द की गईं, जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं। इसके अलावा नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें भी देरी से रवाना हुईं।