पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस हार के बाद वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके थे और एक समय तो उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि अब वह इस खेल को आगे नहीं खेलना चाहते। उन्होंने कहा कि उस हार ने उनसे सब कुछ छीन लिया था और उनके भीतर खेलने की ऊर्जा ही खत्म हो गई थी।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
रोहित ने कहा कि यह हार उनके लिए बेहद निजी थी, क्योंकि 2022 में कप्तान बनने के बाद उन्होंने इस वर्ल्ड कप की तैयारी में अपना सब कुछ झोंक दिया था। उन्होंने स्वीकार किया कि पूरी टीम बेहद निराश थी और उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था कि फाइनल मुकाबला हाथ से निकल गया।
उन्होंने आगे बताया कि फाइनल के बाद उनके शरीर और मन में कोई ऊर्जा नहीं बची थी और खुद को संभालने में उन्हें कई महीने लग गए। हालांकि खुद से संवाद और क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को याद करके उन्होंने वापसी की। इसका नतीजा यह रहा कि रोहित ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया।
रोहित ने कहा कि समय के साथ उन्हें समझ आया कि जिंदगी वहीं खत्म नहीं होती। यह अनुभव उन्हें सिखा गया कि निराशा से कैसे उबरा जाए और नई शुरुआत कैसे की जाए। उन्होंने माना कि उस वक्त हालात बेहद कठिन थे, लेकिन आज वह इसे एक सीख के तौर पर देखते हैं।
वर्तमान में 38 वर्षीय रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे टीम की कप्तानी भी नहीं कर रहे हैं, हालांकि वह अभी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को अहमदाबाद में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। ट्रैविस हेड ने 137 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, वहीं पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली। ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।