बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। VHP कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। यह प्रदर्शन 18 दिसंबर को बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद किया गया।
बताया गया है कि 18 दिसंबर की रात मैमनसिंह जिले में दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में दावा किया गया कि दीपू ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की थी, लेकिन शुरुआती जांच में इस दावे का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। हत्या के बाद इस मामले को लेकर भारत और बांग्लादेश दोनों देशों में आक्रोश देखा गया।
इस बीच बांग्लादेश ने भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार है जब बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया है। बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग की घटना ने दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है।
बांग्लादेश सरकार ने भारत में स्थित अपने राजनयिक मिशनों पर हुए हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में हुई घटनाओं के विरोध में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया। ढाका ने इन घटनाओं को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इस तरह की हिंसा और डराने-धमकाने की घटनाएं राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं और आपसी सम्मान, शांति व सहिष्णुता जैसे मूल्यों को कमजोर करती हैं।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को भारत में बांग्लादेशी दूतावासों और संबंधित प्रतिष्ठानों की सुरक्षा स्थिति को लेकर बुलाया गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी बांग्लादेशी मिशनों की सुरक्षा कड़ी की जाए। बांग्लादेश ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में रहकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ऐसे बयान दे रही हैं, जिन्हें ढाका भड़काऊ मानता है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से अपील की है कि वह अंतरराष्ट्रीय और राजनयिक जिम्मेदारियों के तहत बांग्लादेशी दूतावासों और वहां कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार इन घटनाओं की जांच कराए, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए और राजनयिक मिशनों की गरिमा बनाए रखे।
इन्हीं सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। ढाका का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, तब तक यह निर्णय जारी रहेगा।
10 दिनों में बढ़ा भारत-बांग्लादेश तनाव
14 दिसंबर: बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर शेख हसीना के बयानों पर नाराजगी जताई
18 दिसंबर: मैमनसिंह में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या, शव को आग लगाने का आरोप
19 दिसंबर: हत्या के बाद बांग्लादेश और अन्य देशों में विरोध
20 दिसंबर: भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों पर चिंता जताई, दिल्ली में उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
22 दिसंबर: सिलीगुड़ी स्थित बांग्लादेश वीजा सेंटर में तोड़फोड़, इसके जवाब में वीजा सेवाएं निलंबित
23 दिसंबर: दिल्ली में दोबारा प्रदर्शन, बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को फिर तलब किया