संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का काली सड़क से प्रवेश, त्रिवेणी मार्ग से होगी निकासी

माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुचारु आवागमन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ शहरवासियों को जाम जैसी समस्या से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने व्यापक योजना तैयार की है। भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जा रही है।

इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को काली सड़क (जवाहरलाल नेहरू मार्ग) के माध्यम से संगम क्षेत्र में प्रवेश कराया जाएगा, जबकि त्रिवेणी मार्ग से उनकी निकासी की जाएगी। इसी यातायात व्यवस्था को लेकर सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान माघ मेले के दौरान लागू किए जाने वाले यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश और निकास मार्गों को अलग-अलग रखने से भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान फायर ब्रिगेड की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में फायर स्टेशन, फायर बाइक और एआई कैमरों की व्यवस्था की गई है, ताकि आग लगने की स्थिति में एक से दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर तुरंत काबू पाया जा सके।