पटना में शीतलहर का प्रकोप, आठवीं तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद; 10वीं–12वीं की कक्षाएं सीमित समय में

भीषण ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी पटना के आदेश के अनुसार जिले में कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 26 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आदेश के तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यालय पूर्ण रूप से बंद नहीं रहेंगे, लेकिन इन कक्षाओं का संचालन सीमित समय में ही किया जाएगा। जिलाधिकारी के अनुसार इन कक्षाओं की पढ़ाई केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होगी। निर्धारित समय के अलावा किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि पर रोक रहेगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों, विशेषकर छोटे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि यह आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों—सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त तथा कोचिंग संस्थानों पर लागू होगा। हालांकि, बोर्ड परीक्षा एवं अन्य पूर्व निर्धारित परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है और वे तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय प्रधानाचार्य और सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थान या व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इसके अलावा जिला पुलिस, नगर निकाय और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित हो सके। 26 दिसंबर के बाद मौसम की स्थिति की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण खासकर सुबह के समय स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही थी। अभिभावकों की मांग के बाद जिला प्रशासन के इस फैसले से उन्हें राहत मिली है।