मंगलवार को घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। हालात ऐसे रहे कि 10 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 270 से अधिक फ्लाइट्स तय समय से देरी से संचालित हुईं।
एक अधिकारी के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 6 आगमन और 4 प्रस्थान शामिल हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, दिनभर में 270 से ज्यादा उड़ानों में देरी दर्ज की गई, जबकि प्रस्थान उड़ानों में औसतन 29 मिनट की देरी हुई।
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि दृश्यता में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, हालांकि कुछ गंतव्यों के लिए उड़ानों के प्रस्थान में अब भी देरी हो सकती है। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।