प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस दौरान दिल्ली और उत्तर भारत से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे। प्रार्थना सभा में कैरोल, भजन और सामूहिक प्रार्थनाओं के साथ दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड पॉल स्वरूप द्वारा प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
इस मौके की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा कि क्रिसमस की सुबह की यह प्रार्थना सभा प्रेम, शांति और करुणा के शाश्वत संदेश से ओत-प्रोत रही। उन्होंने कामना की कि क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव और सौहार्द को और मजबूत करे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यीशु मसीह की शिक्षाएं समाज में शांति, करुणा और आशा का संचार करती रहें।