धुरंधर ने एक तीर से किए दो बड़े शिकार, बुधवार को 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब

‘धुरंधर’ भले ही 2025 के आखिरी महीने में रिलीज़ हुई हो, लेकिन रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस स्पाई थ्रिलर ने पूरे साल के बॉक्स ऑफिस का समीकरण ही बदल दिया है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को रिलीज़ हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं और क्रिसमस से पहले ही यह कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ फिल्म ने बुधवार को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 20 दिनों में दुनियाभर में कुल 935.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ का घरेलू और वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका कुल कलेक्शन 915 करोड़ रुपये था। यही नहीं, बुधवार को 33 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने सलमान खान की 2015 में रिलीज़ हुई ‘बजरंगी भाईजान’ (918.18 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया।

वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अब ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने से सिर्फ 65 करोड़ रुपये दूर है। अगर फिल्म की मौजूदा रफ्तार बरकरार रहती है, तो जल्द ही यह पठान, जवान और दंगल जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस की नंबर-1 फिल्मों की सूची में शामिल होने की दावेदार बन सकती है।