घने कोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली आने-जाने वाली राजधानी, हमसफर सहित लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनें दो घंटे से लेकर 12 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों के दिल्ली देर से पहुंचने के चलते उनके प्रस्थान समय में भी बदलाव करना पड़ा है। कोहरे का असर उपनगरीय और लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ रही है, जिससे विलंब बढ़ रहा है। दिल्ली पहुंचने वाली कई प्रमुख ट्रेनें चार से आठ घंटे तक लेट चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनें 10 घंटे से ज्यादा की देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं। राजधानी, हमसफर, वंदे भारत, तेजस और सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेनें भी कोहरे से अछूती नहीं रहीं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी एनटीईएस या रेलवे हेल्पलाइन से जरूर जांच लें, ताकि अनावश्यक इंतजार और असुविधा से बचा जा सके। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है, जिससे रेल यातायात पर असर जारी रह सकता है।