न्यू ईयर से पहले जगन्नाथ मंदिर में भारी भीड़, सुरक्षा के लिए 60 प्लाटून फोर्स तैनात

शनिवार सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रशासन का अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या में और इज़ाफ़ा होगा। रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए श्रीनहर से बगला धर्मशाला तक व्यापक बैरिकेडिंग की गई है, जिससे बड़दांड और आसपास के इलाकों में भीड़ और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

मंदिर से समुद्र तट तक कड़ी सुरक्षा

नए साल के दौरान संभावित भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने श्रीमंदिर परिसर से लेकर समुद्र तट तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। तैनाती योजना के तहत पुलिस की कई प्लाटून और वरिष्ठ अधिकारियों को शहर के प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है।

पुरी के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए साल के दिन करीब 60 प्लाटून पुलिस बल तैनात रहेगा, जो मंदिर के द्वारों, बड़दांड और समुद्र तट क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देगा।

विशेष दर्शन व्यवस्था लागू

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शन के लिए सिंहद्वार को प्रवेश द्वार बनाया गया है, जबकि अन्य तीन द्वारों से निकासी की व्यवस्था की गई है, ताकि आमने-सामने की आवाजाही से बचा जा सके। श्रद्धालुओं की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए निर्धारित मार्गों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार भीड़ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर व्यवस्थाओं में तत्काल बदलाव किया जाएगा।