चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें हफ्ते तेजी दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 19 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 2,00,336 रुपये थी, जो एक हफ्ते में 27,771 रुपये बढ़कर 26 दिसंबर को 2,28,107 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। इस दौरान चांदी ने लगातार चार दिन ऑल-टाइम हाई बनाया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 9,124 रुपये की तेज बढ़त के साथ बंद हुई।
सोने में भी इसी तरह मजबूती देखने को मिली। 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,31,779 रुपये थी, जो एक हफ्ते में 6,177 रुपये बढ़कर 26 दिसंबर को 1,37,956 रुपये पर पहुंच गई। यह सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
इस साल सोना और चांदी ने दिए रिकॉर्ड रिटर्न
2025 में अब तक सोने की कीमत 61,794 रुपये यानी करीब 81.13 फीसदी बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये का था, जो अब 1,37,956 रुपये हो गया है।
वहीं, चांदी की कीमत में 1,42,090 रुपये यानी करीब 165.18 फीसदी की तेजी आई है। साल की शुरुआत में एक किलो चांदी 86,017 रुपये थी, जो अब 2,28,107 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी है।
शहरों में अलग-अलग क्यों होते हैं सोने-चांदी के रेट
IBJA द्वारा जारी किए गए रेट्स में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी की कीमतें अलग होती हैं। IBJA के रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के भाव तय करने और कई बैंक गोल्ड लोन के रेट निर्धारित करने में करते हैं।
सोने में तेजी के 3 बड़े कारण
डॉलर में कमजोरी: अमेरिका में ब्याज दरें घटने से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोने की होल्डिंग कॉस्ट कम हुई और निवेश बढ़ा।
जियोपॉलिटिकल तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनाव के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं।
रिजर्व बैंक की खरीदारी: चीन जैसे देश अपने रिजर्व बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिला है।
चांदी में तेजी के 3 कारण
इंडस्ट्रियल डिमांड: सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है।
टैरिफ का डर: अमेरिका में संभावित टैरिफ को लेकर कंपनियां पहले से चांदी का स्टॉक कर रही हैं, जिससे सप्लाई दबाव में है।
मैन्युफैक्चरिंग होड़: उत्पादन रुकने की आशंका के चलते मैन्युफैक्चरर पहले से खरीदारी कर रहे हैं।
आगे और बढ़ सकते हैं दाम
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, चांदी की मजबूत मांग आगे भी बनी रह सकती है। अनुमान है कि 2026 तक चांदी 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है, जबकि सोना 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड सोना ही लें, जिससे शुद्धता की गारंटी मिलती है।
कीमत जरूर जांचें: खरीदारी से पहले IBJA जैसी विश्वसनीय वेबसाइट से उस दिन का भाव क्रॉस-चेक करें, क्योंकि अलग-अलग कैरेट में कीमत अलग होती है।