किस्मत का खेल! Akshaye Khanna ने छोड़ीं ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मच गया तूफान

एक तरफ धुरंधर में रहमान डकैत की भूमिका निभाकर अक्षय खन्ना तारीफें बटोर रहे हैं, तो दूसरी ओर वह दृश्यम 3 को लेकर विवादों में घिर गए हैं। खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने ऐन वक्त पर फिल्म से किनारा कर लिया है, जिससे मेकर्स असमंजस में पड़ गए हैं।

अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना ने अहम भूमिका निभाई थी और फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी में भी उनकी मौजूदगी तय मानी जा रही थी। हालांकि, धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने मेकर्स के सामने दो शर्तें रख दीं—21 करोड़ रुपये की फीस और विग लगाने की मांग। इन्हीं शर्तों के चलते फिल्मी गलियारों में विवाद तेज हो गया।

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय खन्ना ने किसी फिल्म को ठुकराया हो। इससे पहले भी वह कई बड़ी और चर्चित फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।

तारे ज़मीन पर (Taare Zameen Par)

बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान से पहले तारे ज़मीन पर अक्षय खन्ना को ऑफर हुई थी। फिल्म में वह एक टीचर की भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बाद में यह फिल्म आमिर खान के पास गई, जिन्होंने न सिर्फ इसमें अभिनय किया बल्कि निर्देशन भी किया। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।

परिणीता (Parineeta)

विद्या बालन, सैफ अली खान और संजय दत्त स्टारर परिणीता आज भी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। प्रदीप सरकार निर्देशित इस फिल्म में पहले सैफ अली खान वाला किरदार अक्षय खन्ना को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया।

कांटे (Kaante)

साल 2002 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर कांटे भी अक्षय खन्ना को ऑफर की गई थी। फिल्म में वह मकबूल हैदर के किरदार में नजर आने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह रोल रिजेक्ट कर दिया। बाद में यह किरदार लकी अली ने निभाया।

खाकी (Khakee)

राजकुमार संतोषी निर्देशित 2004 की फिल्म खाकी को भी अक्षय खन्ना ने ठुकरा दिया था। इस फिल्म में उन्हें सब-इंस्पेक्टर अश्विन की भूमिका ऑफर हुई थी, जो बाद में तुषार कपूर को मिली। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अक्षय कुमार अहम भूमिकाओं में थे।

कुर्बान (Kurbaan)

हलचल के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर करीना कपूर के साथ फिल्म कुर्बान में नजर आने वाले थे। सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म में उन्हें विवेक ओबरॉय वाला किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन अक्षय ने यह फिल्म भी ठुकरा दी।