UP Board Exam 2026
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी की कुल 3.60 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराई हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को जनपद मुख्यालयों पर भेज दिया गया है। 30 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों के अंतिम रूप से फाइनल होने के बाद इन्हें संबंधित केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा में 52.30 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 52.30 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 27.50 लाख परीक्षार्थी हाईस्कूल और 24.79 लाख परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं में किए गए अहम बदलाव
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने वर्ष 2026 की परीक्षा में उपयोग होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव उत्तर पुस्तिकाओं के आकार में किया गया है। अब इन्हें क्षैतिज (Horizontal) की बजाय लंबवत (Vertical) आकार में तैयार किया गया है। यानी परीक्षार्थियों को उसी आकार की उत्तर पुस्तिका मिलेगी, जिसमें वे सामान्य रूप से पूरे वर्ष लिखते हैं। इससे परीक्षा के दौरान लिखने में किसी तरह की असुविधा या असहजता नहीं होगी।
पहली बार कापियों में दो कवर पेज
इसके अलावा पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं में दो कवर पेज लगाए गए हैं। इस बदलाव के बाद पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं के दुरुपयोग की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इसे नकल माफियाओं की गतिविधियों पर बड़ी रोक के तौर पर देखा जा रहा है।
बोर्ड ने हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए करीब 1.40 करोड़ और इंटरमीडिएट के लिए लगभग 1.30 करोड़ ‘ए’ श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कराई हैं। वहीं ‘बी’ श्रेणी की उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या करीब 90 लाख रखी गई है।