चीन ने एक बार फिर तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शिनजियांग क्षेत्र में दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे टनल को शुरू कर दिया गया है, जिसने यातायात के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।
इस टनल की कुल लंबाई 22.13 किलोमीटर बताई जा रही है। तियानशान शेंगली टनल के चालू होने के बाद पर्वतीय इलाकों को पार करने में लगने वाला करीब 4 घंटे का सफर अब महज 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि परिवहन भी कहीं अधिक सुगम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस मेगा टनल के निर्माण का कार्य वर्ष 2020 में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में करीब पांच साल का समय लगा। यह टनल 324 किलोमीटर लंबे उरुमकी–युली एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से उरुमकी और कोरला के बीच यात्रा का समय भी 7 घंटे से घटकर लगभग 3 घंटे रह गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे टनल का रिकॉर्ड चीन के ही नाम था, जिसकी लंबाई 18.04 किलोमीटर थी। इस नई टनल के साथ चीन ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक्सप्रेसवे और टनल परियोजना पर करीब 60 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है।