राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विमान संचालन लगभग ठप हो गया।
सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय दृश्यता घटकर केवल 50 से 125 मीटर रह गई। कैट-III लैंडिंग सिस्टम लागू होने के बावजूद विभिन्न एयरलाइंस की 50 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि करीब 65 प्रतिशत प्रस्थान उड़ानें भारी देरी से संचालित हुईं।
कोहरे की वजह से कई विमानों को जयपुर, अहमदाबाद और अन्य नजदीकी शहरों के लिए डायवर्ट किया गया। यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। वहीं, प्रभावित यात्री घंटों इंतजार से नाराज होकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए।
हवाई यातायात के साथ-साथ रेल सेवाएं भी कोहरे की चपेट में रहीं। घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 70 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।