सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। आज यानी 29 दिसंबर को लगातार पांचवें कारोबारी दिन दोनों धातुएं ऑलटाइम हाई पर पहुंच गईं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम सोने का भाव 205 रुपये बढ़कर 1,38,161 रुपये हो गया, जबकि इससे पहले यह 1,37,956 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
वहीं चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। चांदी 15,376 रुपये महंगी होकर 2,43,483 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पहले 2,28,107 रुपये थी। साल 2025 में अब तक सोना 61,999 रुपये और चांदी 1,57,466 रुपये महंगी हो चुकी है।
अलग-अलग शहरों में कीमतें क्यों होती हैं अलग
IBJA द्वारा जारी किए गए रेट्स में 3% जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दाम अलग नजर आते हैं। IBJA के रेट्स का इस्तेमाल आरबीआई सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन की कीमत तय करने में करते हैं।
इस साल सोना-चांदी ने बनाया रिकॉर्ड
31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,38,161 रुपये हो गया है। इसी तरह चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2,43,483 रुपये प्रति किलो पहुंच चुकी है।
सोने में तेजी के तीन बड़े कारण
डॉलर में कमजोरी आने से सोने की होल्डिंग कॉस्ट घटी है, जिससे निवेश बढ़ा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं।
चीन सहित कई देश अपने रिजर्व बैंक में भारी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
चांदी की कीमत क्यों उछली
सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर में बढ़ती मांग से चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड मजबूत हुई है।
अमेरिका में टैरिफ बढ़ने की आशंका से कंपनियां पहले से स्टॉक जमा कर रही हैं।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कच्चे माल की कमी के डर से खरीदारी बढ़ी है।
आगे भी जारी रह सकती है तेजी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार चांदी की मांग मजबूत बनी हुई है और अगले एक साल में इसका भाव 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकता है। वहीं सोने की कीमत भी अगले साल 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जाने की संभावना जताई जा रही है।