इंडिया विमेंस टीम ने रविवार को अपने इतिहास का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाते हुए श्रीलंका को चौथे मुकाबले में 30 रन से मात दी। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट पर 221 रन ठोक दिए।
भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 162 रन की जबरदस्त साझेदारी की। शेफाली ने 79 रन की पारी खेलते हुए सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई, जबकि मंधाना ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर 80 रन बनाए। इस पारी के साथ स्मृति मंधाना ने अपने इंटरनेशनल करियर के 10 हजार रन भी पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं।
मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर नाबाद 40 रन की तेज पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।
222 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका विमेंस टीम ने भी आक्रामक शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 5 ओवर में 58 रन बना लिए। कप्तान चमारी अटापट्टू ने अर्धशतक जमाया और इमेशा दुलानी के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अटापट्टू ने 52 और दुलानी ने 29 रन बनाए।
हालांकि अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी, जो टी-20 में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि श्री चरणी को 1 सफलता मिली।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में ही खेला जाएगा।