राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में साल के आखिरी दिन बुधवार को भी लोगों की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। घना कोहरा छाए रहने के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य के करीब रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज कुल 148 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 150 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई है। उड़ानें रद्द और लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कड़ाके की ठंड के साथ-साथ राजधानी में प्रदूषण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। आज सुबह दिल्ली का औसत AQI 384 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी देखने को मिला, जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए।
इधर, दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि ग्राउंड टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने खेद जताया है।