ईयर एंड पर रणवीर सिंह का जलवा, ‘Dhurandhar’ ने वर्ल्डवाइड कमाई से उड़ाए होश

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) का जलवा रिलीज के 27 दिन बाद भी कायम है। साल 2025 की शुरुआत जहां धमाकेदार रही, वहीं साल का आखिरी महीना फिल्म इंडस्ट्री के लिए और भी शानदार साबित हुआ, जिसकी सबसे बड़ी वजह धुरंधर रही। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दिसंबर के अंत में ऐसा तूफान खड़ा किया कि हर ओर इसी की चर्चा होती नजर आई। धुरंधर के जबरदस्त क्रेज के सामने कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे हटना पड़ा है।

बॉक्स ऑफिस पर छाई धुरंधर

5 दिसंबर को बिना बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई धुरंधर की शुरुआत भले ही औसत रही हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड टूटते चले गए। दिसंबर का आखिरी दिन भी रणवीर सिंह की इस फिल्म के नाम रहा और इसकी कमाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दर्शकों के बीच इसका क्रेज बरकरार है।

‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर

धुरंधर अब ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है और शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर तक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1143.27 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसमें से ओवरसीज कलेक्शन 237 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि भारत में फिल्म की कमाई 766 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि नए साल में धुरंधर ‘जवान’ का 1148.32 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

भारत में आखिरी दिन रहा थोड़ा फीका

हालांकि भारत में धुरंधर की कुल कमाई शानदार रही, लेकिन 31 दिसंबर को फिल्म का प्रदर्शन थोड़ा सुस्त नजर आया। 30 दिसंबर को जहां फिल्म ने 12.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 31 दिसंबर को इसका कलेक्शन घटकर 12.40 करोड़ रुपये रह गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए साल की छुट्टियों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।