विराट कोहली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन, परिवार के साथ खास अंदाज़ में किया स्वागत

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने नए साल 2026 की शुरुआत पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वह “मेरी जिंदगी की रोशनी” के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं। साझा की गई तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनों मास्क पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें विराट स्पाइडर-मैन स्टाइल मास्क में दिखे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले विराट इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह जल्द ही विजय हजारे ट्रॉफी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।

अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं विराट

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। 37 वर्षीय कोहली ने 15 साल बाद भारत की प्रमुख घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए लगातार दो पारियों में 131 और 77 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि सबसे तेजी से हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भी विराट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से भारत को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली चुनौती

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में जुटेगी। टीम 8 जनवरी को वडोदरा में एकत्र होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद 21 से 31 जनवरी के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आयोजित की जाएगी।