देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का एलान

देश को जल्द ही पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे ने इस अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन के रूट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, नए साल 2026 में 17 या 18 जनवरी को इसकी शुरुआत हो सकती है।

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर जानकारी साझा की है। ट्रेन के अंदरूनी हिस्सों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक बेड की सुविधा मिलेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा अब और ज्यादा सुविधाजनक हो सकेगी। अब तक चल रही वंदे भारत ट्रेनों में केवल चेयर कार की सुविधा थी, लेकिन स्लीपर कोच जुड़ने से यह एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

किराया कितना होगा?

भारतीय रेलवे ने रूट के साथ-साथ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भी जारी कर दिया है। गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में—

1AC का किराया: 3,600 रुपये

2AC का किराया: 3,000 रुपये

3AC का किराया: 2,300 रुपये

इन किरायों में खाने की सुविधा भी शामिल होगी।

सफल रहा हाई-स्पीड ट्रायल

भारतीय रेलवे ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक से बनी इस स्लीपर ट्रेन का आखिरी हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है। ट्रायल के दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। इस दौरान राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की गई।

मॉडर्न वॉशरूम और सुरक्षा सुविधाएं

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक टॉयलेट की सुविधा दी गई है, जिसमें हाथ धोने के लिए सेंसर आधारित नल लगाए गए हैं। इसके अलावा, ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी मौजूद होगी, जिसके जरिए आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन प्रबंधक या लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे। ट्रेन में इसके उपयोग से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।