भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत भगवान के स्मरण के साथ की। विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम के सदस्यों ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने साल का शानदार अंत किया था और अब आस्था के साथ नए साल का आगाज़ किया।
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान टीम की कई खिलाड़ी मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी समेत अन्य खिलाड़ी मंदिर परिसर में बैठकर प्रार्थना करती नजर आईं। खिलाड़ियों ने पुजारी से आशीर्वाद लिया और आने वाले वर्ष के लिए बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह भारत की तीसरी 5-0 की सीरीज जीत रही।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 2019 में वेस्टइंडीज और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भी विदेशी धरती पर 5-0 से सीरीज जीती थी। फिलहाल टीम टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी हुई है और श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत ने आत्मविश्वास को और मजबूत किया है।
गौरतलब है कि 2024 में हुए पिछले टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम पहले चरण से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने शानदार वापसी की है और कोई भी सीरीज नहीं हारी है।
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज (2-1), इंग्लैंड (3-2) और श्रीलंका (5-0) के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की है। अब टीम फरवरी 2026 में ऑस्ट्रेलिया और मई 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी।