Dabur शेयरों में जोरदार उछाल, दोबारा 500 रुपये के ऊपर कारोबार

एफएमसीजी सेक्टर में 2 जनवरी को डाबर के शेयरों (Dabur Share Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ यह इंडेक्स के टॉप गेनर बन गए। खास बात यह रही कि यह उछाल आईटीसी के शेयरों में आई भारी गिरावट के ठीक एक दिन बाद देखने को मिला। डाबर के शेयर 501 रुपये पर खुले और शुरुआती कारोबार में 516 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गए।

सुबह 11 बजे तक डाबर के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 10 लाख रहा। इस तेजी को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि स्टॉक ने अच्छे प्राइस एक्शन और मजबूत वॉल्यूम के साथ 200-DMA का स्तर पार कर लिया है। इससे पहले जागरण बिजनेस से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने डाबर के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी थी।

डाबर के शेयरों पर टारगेट प्राइस

आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के टेक्निकल रिसर्च सीनियर मैनेजर जिगर एस. पटेल के अनुसार, डाबर के शेयरों के लिए 500 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट है, जबकि 522 रुपये पर बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। अगर शेयर इस रेजिस्टेंस को पार करता है तो 535 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सालभर से सुस्ती में रहे डाबर के शेयर

कीमत के लिहाज से डाबर के शेयर पिछले एक साल से सीमित दायरे में कारोबार कर रहे थे और खास रिटर्न नहीं दे पाए। अक्टूबर 2024 के बाद एफएमसीजी सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली थी और 2025 में एफएमसीजी इंडेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया। हालांकि इस दौरान डाबर के शेयर अपेक्षाकृत स्थिर बने रहे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी जैसे बड़े एफएमसीजी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, जीएसटी दरों में कटौती के बाद नेस्ले इंडिया, मैरिको समेत कुछ अन्य शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।