विराट कोहली के लिए साल 2026 न केवल उनके व्यक्तिगत करियर बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब उनका पूरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल पर केंद्रित है। फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि क्या कोहली अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए इन ऐतिहासिक आंकड़ों तक पहुंच पाएंगे।विराट कोहली: 2026 के बड़े लक्ष्यरिकॉर्ड का नामवर्तमान स्थितिलक्ष्य के लिए आवश्यक रनIPL में 9000 रन8661 रन339 रनवनडे में 15,000 रन14,557 रन443 रनइंटरनेशनल क्रिकेट (All Format)27,975 रन42 रन (संगकारा को पछाड़ने के लिए)कोहली की यह यात्रा केवल रनों की संख्या तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनकी निरंतरता और खेल के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण भी है। जहां एक ओर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब को डिफेंड करना उनके लिए टीम वर्क की चुनौती होगी, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बनने की दौड़ उनके व्यक्तिगत कौशल की परीक्षा लेगी।