न्यू ईयर पर ‘जवान’ खल्लास! Dhurandhar के आगे शाहरुख की फिल्म ने टेके घुटने

करीब तीन साल पहले शाहरुख खान ने बॉलीवुड में दमदार कमबैक किया था और बैक-टू-बैक दो सुपरहिट फिल्में पठान और जवान दी थीं। ये दोनों फिल्में बीते तीन वर्षों से हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रहीं, खासकर जवान जिसने इतिहास रचते हुए दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा हासिल किया था। लेकिन अब रणवीर सिंह की धुरंधर ने शाहरुख खान का यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

रिलीज के बाद से ही धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के लिए खतरा बन गई थी। स्त्री 2, एनिमल, पठान और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद यह लगातार जवान को पछाड़ने की ओर बढ़ रही थी। आखिरकार 28वें दिन धुरंधर के आगे जवान को भी घुटने टेकने पड़े।

धुरंधर के आगे पस्त हुई जवान

नए साल पर धुरंधर ने ऐसी सुनामी ला दी कि यह अब दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने दुनियाभर में 1164.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जबकि जवान का ऑल-टाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148.32 करोड़ रुपये रहा था।

अब धुरंधर की नजर आमिर खान की फिल्म दंगल के रिकॉर्ड पर है, जो पिछले 10 वर्षों से हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। दंगल ने दुनियाभर में 1968 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, और अब तक कोई भी भारतीय फिल्म—यहां तक कि पुष्पा 2 भी—इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है।

कब आएगी धुरंधर पार्ट 2?

आदित्य धर निर्देशित धुरंधर का दूसरा पार्ट भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर 2 अगले तीन महीनों में रिलीज होगी। हालांकि पहले पार्ट को किसी बड़ी फिल्म से क्लैश का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन पार्ट 2 का सीधा मुकाबला यश की फिल्म टॉक्सिक से होगा। दोनों फिल्में 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

धुरंधर 2 में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त अपने-अपने किरदारों में वापसी करेंगे। वहीं, पहले पार्ट में किरदार की मौत के कारण अक्षय खन्ना इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।