पौष पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, माघ मेला के पहले दिन दिखा महाकुंभ सा नजारा

पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व के साथ माघ मेले का शुभारंभ हो गया है। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु संगम सहित सभी घाटों पर स्नान के लिए उमड़ पड़े। घाटों पर हर-हर गंगे के जयघोष गूंजते रहे और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

श्रद्धालु स्नान के साथ ध्यान, पूजन-अर्चन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना कर रहे हैं। भक्ति भाव से सराबोर इस वातावरण में पूरे दिन श्रद्धा का यह क्रम जारी रहने की उम्मीद है। अब तक हजारों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं जिलाधिकारी मनीष वर्मा के अनुसार सुबह छह बजे तक करीब तीन लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे।

माघ मेले में पांच एसडीएम की तैनाती

महाकुंभ में तैनात रहे पांच पीसीएस अधिकारियों को माघ मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है। शासन स्तर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर सूची भी जारी कर दी गई। ये सभी अधिकारी शनिवार से मेला क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

इन अधिकारियों में रामपुर में एसडीएम पद पर तैनात आनंद कुमार कनौजिया शामिल हैं, जो महाकुंभ में सेक्टर आठ के प्रभारी थे। चंदौली में तैनात एसडीएम विजय त्रिवेदी को भी माघ मेला क्षेत्र भेजा गया है, वे महाकुंभ में अखाड़ा क्षेत्र सेक्टर-19 के मजिस्ट्रेट थे। इसके अलावा महाकुंभ में सेवा दे चुके एसडीएम अमित त्रिपाठी, लाल सिंह यादव और रमेश पांडेय को भी माघ मेला की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।