नेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार, 3 जनवरी की रात एक के बाद एक कई जोरदार धमाके सुनाई दिए। इस दौरान आसमान में तेज आवाज करते हुए एयरक्राफ्ट के उड़ने की भी खबर है। हालांकि, इन घटनाओं को लेकर वेनेजुएला सरकार की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, धमाकों और एयरक्राफ्ट की तेज आवाजों से घबराकर राजधानी के कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इन घटनाओं को अमेरिका की हालिया चेतावनियों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे हालात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
अमेरिका से जोड़कर देखे जा रहे हमले
वेनेजुएला में ये धमाके ऐसे समय हुए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वेनेजुएला के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई थी। 29 दिसंबर को ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका ने वेनेजुएला की ड्रग नौकाओं के डॉकिंग क्षेत्र पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया है।
वहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया है कि वॉशिंगटन उनकी सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार मौजूद है।
डोनाल्ड ट्रंप बीते कई हफ्तों से वेनेजुएला में सक्रिय मादक पदार्थों के गिरोहों के खिलाफ जमीनी हमले की धमकी देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ये हमले जल्द शुरू होंगे, जिनका संकेत हालिया घटनाओं में देखा जा सकता है।
अमेरिकी सेना ने सितंबर से कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में कई नौकाओं को निशाना बनाया है। अमेरिका का दावा है कि ये नौकाएं मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थीं, हालांकि अमेरिकी प्रशासन ने इस संबंध में अब तक कोई ठोस सबूत सार्वजनिक नहीं किया है। इसी वजह से इस सैन्य अभियान की वैधता पर सवाल उठने लगे हैं।