भोपाल में आज सुबह इसका इस सीज़न सबसे घना कोहरा

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में साफ़ दिखने लगा है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। हालात को देखते हुए राज्य के 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि भोपाल और धार में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9:30 बजे कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोहरे की वजह से सोमवार को मुजफ्फरनगर और आगरा में सड़क हादसे हुए, जहां 9 वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लखनऊ और भदोही समेत प्रदेश के 10 शहरों में बादल छाए रहे और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं।

राजस्थान में रविवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन और रात दर्ज की गई। माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य डिग्री रहा, जबकि राज्य के सात शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी जारी रहने की संभावना है।

मौसम का आगे का हाल:

6 जनवरी को मैदानी राज्यों—पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश—में बारिश का अलर्ट है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। पहाड़ी राज्यों के निचले इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

7 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोल्डवेव की चेतावनी दी गई है।